सूरजपुर

कस्तूरबा विद्यालय में 15 दिनी समर कैंप, बालिकाओं ने सीखीं सजावट के सामान बनाना
17-May-2022 8:55 PM
कस्तूरबा विद्यालय में 15 दिनी समर कैंप, बालिकाओं ने सीखीं सजावट के सामान बनाना

भैयाथान, 17 मई। ब्लॉक के ग्राम करकोटी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसका समापन मंगलवार को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्षता प्रकाश दुबे व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी की मौजूदगी में समापन किया गया।

शिविर में बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत सिलाई, कढ़ाई, मेंहदी, सॉफ्ट टॉयज बनाना, ड्राइंग, पेंटिंग सहित अन्य कलात्मक वस्तुएं जैसे-वेस्ट मटेरियल से फ्लावर पॉट, फूल, झूमर, पेन स्टैंड, माला, उनसे सजावट के सामान, पुराने पेपर से विभिन्न प्रकार के सजावट की चीजें आदि बनाना सिखाया गया।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप समर कैम्प का आयोजन व्यवसायिक कौशल विकसित करने हेतु किया जा रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य रोजगारमुल्क हो, इसमें बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। आज स्कूलों में स्थिति अलग है व संसाधन भी पर्याप्त है। समर कैंप में छात्राओं को अपने-अपने कला को प्रदर्शित करने का अच्छा सुअवसर है।

इस दौरान बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे, विनोद यादव, शिक्षिका लिली कल्याणी मिंज, मीना सोनपाकर,करुणा बड़ा, पुनीता साहू, मीना राजवाड़े सहित अन्य शिक्षिका के साथ बालिका काफी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news