बलरामपुर

पंडो जनजाति का गांव धनवार विकास की मुख्यधारा से कट गया था
17-May-2022 8:59 PM
पंडो जनजाति का गांव धनवार विकास की मुख्यधारा से कट गया था

 

दुर्गम पहाड़ी में विधायक ने बनवाई सडक़, गांव के विकास के रास्ते खुले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 मई।
रामचंद्रपर विकासखंड के धनवार जहां 2सौ पंडो जनजाति के लोग निवास करते हैं, पहुंचविहीन गांव था, विधायक बृहस्पत सिंह ने गांव तक पहुंचने के लिए सडक़ बनवा दिया, वहीं यहां पर आंगनबाड़ी भवन बिजली एवं अन्य विकास कार्य भी हो रहे हैं। विधायक बृहस्पत सिंह ने गांव में चौपाल लगाकर आज ग्रामीणों से समस्याएं सुनी।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भीतरचुरा का आश्रित ग्राम धनवार जहां 200 की संख्या में करीब पंडो जनजाति के लोग रहते हैं, यहां पर पहुंचने का रास्ता नहीं था, जिस कारण यहां स्थिति ऐसी हो गई थी कि यह विकास की मुख्यधारा से कट गया था, जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह गांव का दौरा करने बाइक से एवं पैदल जैसे तैसे पहुंचे थे एवं उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि आपके गांव तक पहुंचने का रास्ता बनवाउंगा। जिसके बाद उनकी पहल पर धनवार तक पहुंचने का रास्ता बना, वहीं गांव के विकास के रास्ते खुले।

आज ग्राम धनवार में विकास कार्यों का जायजा लेने विधायक पहुंचे एवं पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 40 वर्ष पुराने दोस्त से हुई मुलाकात, कहा याद है न आपने यहां सडक़ बनवाने के लिए कहा था।

40 साल पहले विधायक बृहस्पत सिंह ग्राम धनवार पैदल दुर्गम पहाडिय़ों के रास्ते से पहुंचे थे, जहां वह अपने दोस्त देवदत्त सिंह पटेल के साथ घूमे थे, तब उन्होंने यहां सडक़ बनवाने की बात कही थी तो तब लोगों ने कहा था कि आपका दिमाग खराब हो गया है, कहीं दुर्गम पहाडिय़ों के बीच भी सडक़ बनता है,आज जब बृहस्पत सिंह गांव में पहुंचे तो 40 साल पुराना दोस्त देवदत्त सिंह पटेल भी बृहस्पत सिंह की कही बातों को याद करते हुए उनको धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे।

विधायक बृहस्पत सिंह ने विकास की मुख्यधारा से कटे ग्राम भीतरचुरा को ग्राम पंचायत बनवाया था, इसके बाद वहां विकास के कई कार्य हुए, वहीं पंचायत भवन भी बना पंचायत भवन का कार्य शुरू होने के बाद आज पंचायत भवन भी पहुंचे. यहां पर बैठकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

पैदल आ रह बच्चों को अपने वाहन से उनके घर तक छोड़ा
विधायक बृहस्पत सिंह आज जब ग्राम धनवार जा रहे थे, इस दौरान कुछ बच्चे पैदल जा रहे थे। उनसे जब बृहस्पत सिंह ने गाड़ी रोककर पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हो, उन्होंने कहा कि धनवार जाना है उसके बाद उन्होंने अपने वाहन से अपने सहयोगी को उतारकर गाड़ी में सभी बच्चों को बैठा कर उनके घर तक छोड़ा एवं बिस्किट चॉकलेट का वितरण किया। सभी बच्चे बहुत खुश थे कि अब गांव तक जाने के लिए रास्ता बन गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news