रायपुर

वाची पारीक मिस टीन यूनिवर्स सेकेण्ड रनर
17-May-2022 9:07 PM
वाची पारीक मिस टीन यूनिवर्स सेकेण्ड रनर

रायपुर, 17 मई। रायपुर की बेटी वाची पारीक मिस टीन यूनिवर्स सेकेण्ड रनर - अप 2021 चुनी गई हैं । मिस टीन यूनिवर्स के पोडियम पर पहुंचने वाली पहली एशियाई भारतीय है । दुबई में 28 फरवरी को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।  23 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 19 वर्षीय वाची वर्तमान में इंदिरा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस पुणे से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई कर रही है ।

 वाची के पिता ने बताया कि अब आगे मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद रखती हैं। वाची खुद को अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्पित रहीं है। माता - पिता का भरपूर सहयोग मिला । उन्होने बताया कि स्कूल में बुलिंग किया जाता था इससे उनके आत्म - सम्मान को बड़ी ठेस लगती थी इससे संघर्ष करते हुए महज 13 साल की उम्र में पेजेंट्स की दुनिया में कदम रखा था । माँ और परिवार के प्रोत्साहन और प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाने के लिए खुद को तैयार किया और इस तरह ग्लैमानाड की टीन पेजेंट , मिस टीन इंडिया मिली। हालांकि उसने केवल शीर्ष 15 में जगह बनाई , लेकिन उसने उम्मीद नहीं छोड़ी ।

वह मिस टीन दिवा के लिए तैयार करने के लिए पुणे में टियारा पेजेंट ट्रेनिंग स्टूडियो में प्रशिक्षण के लिए आगे बड़ी और उनकी कड़ी मेहनत के परिणाम के रूप में उन्हें विजेता का ताज पहनाया गया और उन्हें मिस टीन यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है । मिस टीन दिवा- 2020 सहित कई खिताब जीतने वाली वाची को हमेशा गतिविधियों से जुड़े नेतृत्व में दिलचस्पी रहा है और वह अपने जूनियर कॉलेज में हाउस कैप्टन और वाइस हेड गर्ल रही हैं । गहरी रुचि के साथ उन्होंने कला , भाषण , खेल , मॉडलिंग और पेजेंट्री के क्षेत्र में भाग लिया और आगे ब?ी । इनके अलावा वह कभी - कमार डांस करना और बेकिंग करना भी पसंद करती हैं । उनके लिए उनकी माँ उनको आदर्श रही है । जिन्होंने हमेशा यही समझाया है कि सही नीयत से , सही जगह पर सही काम करने से कभी कुछ गलत नहीं हो सकता है । • वाची का फ्यूचर प्लान वह एक मॉडल के रूप में काम करते हुए और मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हुए खुद को फैशन और मनोरंजन उद्योग में एक व्यवसाय चलाते हुए देखना चाहती है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news