रायगढ़

राष्ट्रीय लाठी चैम्पियनशिप में जीते चार गोल्ड
17-May-2022 9:14 PM
 राष्ट्रीय लाठी चैम्पियनशिप में जीते चार गोल्ड

संस्कार स्कूल ने छत्तीसगढ़ का लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मई। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जयपुर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय लाठी चैम्पियनशिप में चार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहरा दिया है।

संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से टे्रडिशनल लाठी संस्था छत्तीसगढ़ के द्वारा टीम का चयन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी द्वारा किया गया था। जिसमें संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। संस्कार स्कूल के चार विद्यार्थियों अभिराज शर्मा, वैष्णवी राय, सर्वज्ञ मिश्रा एवं दिव्यांश देवांगन का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था।

पिछले दिनों जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ये चारों खिलाड़ी अपनी कोच श्रीमती कांति मानिकपुरी के निर्देशन में पहुंचे थे। वहां पर उन चारों खिलाडियों ने अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए लाठी में अपना  हुनर कौशल दिखाते हुए सभी मैच जीतकर फाईनल में प्रतिद्वंदी को मात देकर गोल्ड पर कब्जा किए। खिलाडियों की सफलता पर रायगढ़ जिला ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से खेल से जुड़े हुए लोग बधाई देकर प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। संस्था के प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news