दन्तेवाड़ा

मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा का आगाज विभिन्न रोगों का भी उपचार
17-May-2022 9:48 PM
मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा का आगाज विभिन्न रोगों का भी उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 17 मई।
जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 6वें चरण की शुरूआत 17 मई से की गई है। यह अभियान 17 मई से 6 जून तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर मलेरिया, टी.बी., मोतियाबिंद, एंव स्केबिज की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। जिले के समस्त विकासखण्डो में उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त स्वास्थ्य दलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।

टीम के द्वारा मलेरिया के संभावित लक्षण जैसे ठण्ड लगकर बुखार आना, सिर दर्द, जोड़ो में दर्द मोतियाबिंद के अंतर्गत धुंधला या अस्पष्ट दोहरा दिखाई देना, रंग फीके हल्की रोशनी रोशनी के चारों और गोल घेरा दिखाई देना, स्केबीज के अंतर्गत खुजली, टीबी के अंतगत लम्बे समय तक सूखी खांसी आना, खांसी के साथ बलगम खून आना, बेचैनी, सुस्ती भूख कम लगना वजन घटना सांस लेने पर सीने में दर्द थकान और शरीर में दर्द होना आदि के लक्षणों की पहचान कर उपचार किया जायेगा। अभियान की शुरूआत विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरानार से की गई।

कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत हीरानार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार खण्ड चिकित्सा अधिकारी गीदम, डॉ. गौतम कुमार एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा जिला मिडिया अधिकारी अंकित सिंह, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news