कोण्डागांव

सीएम प्रवास, तैयारियों में जुटे अफसर
17-May-2022 9:53 PM
सीएम प्रवास, तैयारियों में जुटे अफसर

बड़ेकनेरा गौठान का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 24 मई को कोण्डागांव जिला प्रवास प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री प्रवास को लेकर सभी अधिकारी तैयारियों में जुट चुके हैं।

बताया जा रहा है कि, भूपेश बघेल अपने प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव का दौरा करेंगे और गौठान के कार्यकलापों की समीक्षा करेंगे। यहां विहान से जुड़ी महिलाओं की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। विधानसभा स्तर पर सीएम प्रवास से सभी का ध्यान बड़ेकनेरा के गौठान पर केन्द्रीत हो चुका हैं। ऐसे में कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने बड़ेकनेरा गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री प्रवास के ठीक पहले कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा 17 मई को बड़ेकनेरा गौठान पहुंचे। यहां उन्होंने बिहान से जुड़े महिला समूह के व्यवसाय और कार्य योजना के आधार विकसित करने के आदेश दिए। वर्तमान में बड़ेकनेरा गौठान की महिलाएं दोना पतल उद्योग, मुर्गी पालन, बटेर पालन, बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, चप्पल निमार्ण, हल्दी मिर्च मशाला निर्माण जैसे कार्य कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि, 24 मई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से बड़ेकनेरा पहुंचेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जनपंद सीईओ भूपेन्द्र जोशी आदि सहित अन्य विभाग प्रमुख्य यहां उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news