कोण्डागांव

कॉलेज विद्यार्थी का शैक्षणिक भ्रमण
17-May-2022 9:54 PM
कॉलेज विद्यार्थी का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 मई। जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीआर पटेल के निर्देशन और राजनीति सहायक प्राध्यापक अर्जुन सिंह नेताम व अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापक उमेश कुमार नेताम के मार्गदर्शन में एमए राजनीति विज्ञान के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभिन्न संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत नगर पालिका कोण्डागांव से की गई। यहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी विजय पांडे ने नगर पालिका में लोक कल्याणकारी कार्यो के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने तहसील कार्यालय कोण्डागांव व अनु विभागीय अधिकारी कार्यालय कोण्डागांव का भ्रमण किया। इसमें तहसीलदार विजय मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय के विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया गया। साथ ही तहसीलदार विजय मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी दी। अनु विभागीय कार्यालय कोण्डागांव में एसडीएम रीडर संतोष पांडे ने जन हितेषी कार्य व न्यायालय कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यार्थी विजय कुमार, नरेश कुमार, अनंत मंडावी, प्रकाश मरकाम, संजय कुमार, जगदंबा, रेशमा, मिथिलेश देवांगन, रेणुका, उमेश मंडावी, मनोज नेताम आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news