कोण्डागांव

एम्बेड संस्था ने दस गांवों में मनाया डेंगू दिवस, कई जागरूकता कार्यक्रम
17-May-2022 9:55 PM
एम्बेड संस्था ने दस गांवों में मनाया डेंगू दिवस, कई जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मई।
डेंगू दिवस के अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एम्बेड परियोजना के 10 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

एम्बेड परियोजना से मिली जानकारी अनुसार, विकास खण्ड कोण्डागांव, फरसगांव और केशकाल के डिगानार, कोटपाड़, लजोड़ा, खोडसनार, आलोर, धनसूली, डुंडाबेदमा, गुलभा, बनुसरी, तोयापाल आदि में डेंगू दिवस मनाया गया। इसके तहत रैलियों का आयोजन किया गया, साथ ही डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। नारे लेखन, घर घर जाकर लार्वा सर्वे किए गए व लोगो को डेंगू मलेरिया से बचने के लिए सलाह दिया गया। वहीं मौके पर गांव में रैपिड टेस्ट भी किया गया।

बता दें कि, एंबेड परियोजना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोण्डागांव, फरसगांव और केशकाल ब्लॉक के 100 गांव में आईईसी या बसीसी गतिविधियों आयोजित की जा रही है।

इसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी के बारे में जागरूक करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news