कोण्डागांव

संतराम नेताम के हाथों 117 हितग्राहियों का वन पत्रक वितरित
17-May-2022 9:59 PM
संतराम नेताम के हाथों 117 हितग्राहियों का वन पत्रक वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/कोण्डागांव, 17 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप इन दिनों समूचे प्रदेश में भूमिहीन आदिवासियों और परंपरागत वनवासियों को भूस्वामित्व प्रदान करने के उद्देश्य से वन अधिकार पत्रक का वितरण किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 17 मई को केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के द्वारा बडेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी के जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद क्षेत्र के  117 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन पत्रक का वितरण किया गया।

वन पत्रक का वितरण के दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अथक प्रयासों से राज्य में प्रति व्यक्ति वन अधिकार पत्र धारक को औसतन 1 हेक्टेयर वन भूमि पर मान्यता प्रदान की गई है, जो तुलनात्मक रूप से देश में बेहतर स्थिति है। यह पत्रक मिलने से हमारे वनवासी भाइयों को अनेक प्रकार के लाभ होंगे। इस प्रकार से राजस्व पत्रक होने से शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं जैसे खाद, बीज, लोन आदि आसानी स्व मिल जाता है। ठीक इसी प्रकार के लाभ वन पत्रक के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे। समूचे केशकाल विधानसभा में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का वितरण किया जाना है, आज विश्रामपुरी जनपद पंचायत से इसका शुभारंभ हुआ है।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों, आम आदमी, मजदूरों की सरकार है। इसका खास उदाहरण है कि बस्तर में रहने वाले हमारे वनवासी भाइ जिनका जीवन पूर्णत: जंगल पर निर्भर है। ऐसे में उनके द्वारा संग्रहण किये जाने वाले तेंदूपत्ता जिसे बस्तर के ग्रीन गोल्ड कहा जाता है, इसकी कीमत पच्चीस सौ रुपए से बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दी गयी है।

वर्तमान में पचास से अधिक वनोपजों को सरकार निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद रही है जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हमारा प्रयास है कि शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं और आप सभी से यह निवेदन है कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जनपद सदस्य विनोद नाग, घस्सू नेताम, विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी, कमलेश ठाकुर, ज्ञानदास कोर्राम, मनोज तिवारी, हेमंत मरकाम, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news