बिलासपुर

राष्ट्रपति भवन में नौकरी लगाने के नाम पर 3.35 लाख की ठगी
18-May-2022 1:18 PM
राष्ट्रपति भवन में नौकरी लगाने के नाम पर 3.35 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 मई।
बेलगहना में एक किसान से रिश्तेदारी बता कर एक युवक ने राष्ट्रपति भवन में नौकरी लगाने के नाम पर 3.35 लाख रुपए की ठगी कर ली। उसने खुद को सीबीआई का अफसर भी बताया था। ठगी के बाद पीडि़त किसान उसे ढूंढते हुए उसके गांव यूपी भी गए, मगर वह वहां नहीं मिला।

बेलगहना के गंगानगर में रहने वाले किसान दीपक कुशवाहा के पास कुछ दिन पहले एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम सर्वेश कुशवाहा बताया। उसने बताया कि वह सीबीआई में अधिकारी है। साथ ही दीपक के साथ उसने दूर की रिश्तेदारी होने का भी झांसा दिया। दीपक को उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ आने वाला है। उसने रायपुर एयरपोर्ट में दीपक को लेने के लिए भी बुला लिया। सर्वेश को एयरपोर्ट से लेकर दीपक अपने गांव बेलगहना आ गए। यहां पर वह 3 दिन रुका। वापसी में दीपक उसे छोडऩे के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन भी आए।

बेलगहना में रुकने के दौरान सर्वेश ने दीपक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने पर चिंता जताई। उसने झांसा दिया कि वह राष्ट्रपति भवन में उसको माली की नौकरी पर लगा देगा। इसके लिए उसने 3 लाख रुपए का खर्च बताया। दीपक ने सर्वेश के बताए गए अकाउंट में धीरे-धीरे करके 3.35 लाख रुपए डाल दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपी सर्वेश ने दीपक का फोन उठाना बंद कर दिया और उसकी नौकरी भी नहीं लगी।

परेशान दीपक उसकी खोजबीन करने के लिए उसके बताए गए गांव उत्तर प्रदेश के घाटमपुर जिले के सरी गांव पहुंचा। वहां आरोपी सर्वेश नहीं मिला। गांववालों ने बताया कि दसवीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद सर्वेश गांव छोडक़र जा चुका है और यहां कभी आता नहीं। लौटने के बाद दीपक ने बेलगहना पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news