कोरिया

अवैध कारोबार पर राजनीति तेज, विधायक ने दिया ज्ञापन
18-May-2022 2:49 PM
अवैध कारोबार पर राजनीति तेज, विधायक ने दिया ज्ञापन

भाजपा बोली- क्षेत्रिय विधायक ही कर रहे है पुष्टि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 मई।
कोरिया जिले में अवैध कारोबार की बाढ़ आई हुई, ‘छत्तीसगढ़’  की खबर के बाद मामले में राजनीति तेज हो गई है, मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने चिरमिरी टीआई को ज्ञापन देकर अवैध कारोबार रोकने के निर्देश दिए, ऐसा उन्होंने अपने फेसबुक टाइमलाइन में पोस्ट किया, जिसके बाद बुधवार को भाजपा मैदान में उतर आई और पूर्व विधायक और प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल भी चिरमिरी टीआई को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की, नहीं तो 25 मई से भाजपा धरने पर बैठेगी।

दरअसल, ‘छत्तीसगढ़’ ने 15 मई को नशे के बढ़ते कारोबार पर किसी की रोक नहीं शीर्षक नाम से खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था, जिस पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गए है। खबर के प्रकाशन के बाद मंगलवार 17 मई 2022 को मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसावल अपने कार्यकर्ताओं के साथ चिरमिरी थाने पहुंचें और टीआई को पत्र सौंपा।

वहीं दूसरे दिन बुधवार को भाजपा के पूर्व विधायक और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा चिरमिरी मंडल के साथ चिरमिरी थाने पहुंचें और ज्ञापन सौंपा।

विधायक खुद अवैध कारोबार की कर रही है पुष्टि- श्याम बिहारी
बुधवार को पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल चिरमिरी थाने पहुंचें, उन्होंने चिरमिरी टीआई को ज्ञापन सौपा, रास्ते भर भाजपा के कार्यकर्ता जुआ सट्टा, गांजा, अवैध कोयले के कारोबार के बंद करने को लेकर नारे लगाते रहे। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल के पुराने बंकर है, ऐसे हजारों टन कबाड़ को कबाडिय़ों द्वारा बेच दिया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, गांजे का अवैध कारोबार जारी है। 25 मई को वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा जनता पार्टी ने 10 बार अवैध कारोबार को लेकर ज्ञापन दिया है, परन्तु दो चार दिन काम बंद होता है फिर बाद में शुरू हो जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news