बेमेतरा

सीएचएमओ ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया
18-May-2022 2:52 PM
सीएचएमओ ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मई।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस देश भर में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिसका आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, एवं समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया इसका उद्देश्य डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी के रोकथाम व बचाव के संबंध में जनजागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साथ ही जिला मुख्यालय में शहरी मितानिनों द्वारा रैली निकाल कर आम जनता को डेंगू से बचाव के संबंध में पाम्पलेट वितरण किया गया। डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू का मच्छर साफ व स्थिर पानी में पनपता है, डेंगू बीमारी के प्रमुख लक्षण अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द, मांस पेशी व जोडों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी, आंतरिक रक्त स्त्राव, आँखो के पीछे दर्द, नाक व मसूड़े में खून आना इत्यादि है, इन लक्षणों से पीडि़त मरीजों का तत्काल जांच कर समुचित ईलाज दिया जाना चाहिये, जो कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है।

साथ ही मच्छर एवं लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि के अंतर्गत जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबिल ऑयल डालें, घर के आसपास के गडढो में पानी एकत्रित न होने दे, कूलर की नियमित सफाई करें, टायर व पुराने बर्तन में जमा पानी को फेंक दें, सामान्य मच्छरदानी को कीटनाशक से उपचारित कर उपयोग में लाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news