गरियाबंद

केडीआमा में 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
18-May-2022 2:54 PM
केडीआमा में 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

मानस मंडली और पंडवानी की हुई प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 मई। 
जंगलों के बीच एवं अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल घटारानी से 2 किमी दूर स्थिति केडीआमा में 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा ग्रामीण मुखिया अघनसिंह ठाकुर पुराण सिंग ठाकुर और ग्रामीणों के अनूठे प्रयासों से विगत 16 साल पहले 16 मई 2006 को स्थापित कर बसाया गया था। गांव के 16 वर्ष पूर्ण होने पर 16 मई को ग्रामीणों ने स्थापना दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कामकाज बंद कर त्यौहार के रुप में विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल विश्वकर्मा और शत्रुहन नेताम ने बताया कि स्थापना दिवस के में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष छुरा तोकेश्वरी मांझी, अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता डा रुपसिंग साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू, गोविंद यादव, तुलाराम विश्वकर्मा, महेन्द्र साहू, उदेराम साहू, गणेश राम धु्रव सहित अंचल के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

अतिथियों का आयोजक समिति ने श्रीफल, गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक अगहन सिंह ठाकुर को अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे सभी दैवीय स्थलों का पूजन ग्राम बैगा और ग्रमीणो द्वारा किया गया। वहीं कन्याओं द्वारा जलकलश यात्रा निकालकर गांव के गली का भ्रमण किया गया।

दोपहर एक बजे से मानस गान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पक्तियां, जुनवानी, गायडबरी तथा ख्यातिलब्ध पंडवानी तुलसी समोदा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अगहन सिंह ठाकुर, पुराण सिंग धु्रव, दीनदयाल विश्वकर्मा, बहुरसिंग धु्रव, पुरूषोतम धु्रव, रिखीराम साहू, शत्रुहन नेताम, रामजी धु्रव, भूषण साहू, राधे धु्रव, सुरेश पटेल, रामनाथ साहू, उर्मिला धु्रव, रेवती नेताम, मानकी धु्रव, नीरा बाई  सहित समस्त ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा। सांस्कृतिक धार्मिक गतिविधियों की रुप रेखा जिला सिरजन प्रुमुख गौकरण मानिकपुरी, मंच संचालक जिला कला परंपरा के संयोजक लोहरसी निवासी राजकुमार यादव और प्रसिद्ध लोक कलाकार मोहन विश्वकर्मा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news