दुर्ग

निराश्रित पेंशन शिविर, दिव्यांग बच्चे का 3 घंटे के अंदर हुआ निराकरण
18-May-2022 3:05 PM
निराश्रित पेंशन शिविर, दिव्यांग बच्चे का 3 घंटे के अंदर हुआ निराकरण

बच्चे को निगम की गाड़ी से छुड़वाया घर, पेंशन कार्ड भी पहुंचा घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 मई। 
लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए दुर्ग निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जन समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम क्षेत्र सिकोला भाठा स्थित शासकीय स्कूल वार्ड 14, 15 व 16 के जन समस्या समाधान शिविर के स्थलों का निरीक्षण किया।

श्री वोरा व महापौर बाकलीवाल ने इस दौरान कहा कि लोगों की छोटी-छोटी ऐसी समस्याएं जो त्वरित निराकरण योग्य है उसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निगम द्वारा निराकृत किया जा रहा है, आम जनता को इस शिविर से काफी राहत मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, पट्टा जैसे आवेदनों पर ऑन स्पॉट मौके पर निराकरण हो रहा है।

शिविर में एक महिला अपने दिव्यांग बच्चे के साथ पहुची थी बच्चे की दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने के लिए महिला कई साल से   चक्कर काट रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने सम्बंधित विभाग को प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। जिस पर अमल करते विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चें पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया और पेंशन कार्ड उसके घर पहुचाया गया। इससे पहले आयुक्त के निर्देश पर बच्चे को शिविर स्थल से उसके घर तक निगम की गाड़ी से घर भी पहुँचाया गया।

आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि पट्टे से संबंधित प्राप्त आवेदनो को त्वरित सक्षम अधिकारी को निराकरण हेतु प्रेषित किया जा रहा है। दूसरे विभागों से संबंधित प्रकरण जो शिविर के माध्यम से प्राप्त होंगे उन्हें संबंधित विभागों में भेजकर उसकी सतत मॉनिटरिंग हो रहा है और उसकी जानकारी लेकर आवेदक को भी सूचित किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के वार्ड 14, 15 एवं 16 शासकीय प्राथमिक स्कूल में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था। 17 मई को कुल 87 आवेदन पत्र मांग एवं शिकायत समस्या संबंधी प्राप्त हुए ।

जिसमे पट्टा से संबंधित 35 आवेदन पत्रों को सक्षम प्राधिकारी को त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। नया राशन कार्ड बनाने हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे खाद्य विभाग दुर्ग को प्रेषित किया गया। नये नल कनेक्शन के लिए 7 आवेदनो को संबंधित अधिकारी को मौके पर ही निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पेंशन संबंधित प्राप्त 9 आवेदनों पर उनके खाते में राशि जमा होने की सूचना मौके पर ही देखकर निराकृत किया गया।

जन समस्या निवारण शिविर के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य हमीद खोखर, वार्ड पार्षद, शंकर ठाकुर, पार्षद खिलावन मटियारा, उषा ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे। बुधवार को इन केंद्रों में लगेंगे जन समस्या निवारण शिविर बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को 57 एवं 58 उरला मुख्यमंत्री वार्ड कार्यलय में जन समस्या निवारण शिविर लगेगा, जहां अपनी समस्याओं को लेकर आम नागरिक आवेदन दे सकेंगे और समाधान पा सकेंगे,दिव्यांग बच्चे की पेंशन आवेदन का हुआ निराकरण,आयुक्त ने तत्काल निराकृत करने दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news