कोरिया

फर्जी दस्तावेजों व कूटरचना से मानचित्रकार की नौकरी
18-May-2022 3:16 PM
फर्जी दस्तावेजों व कूटरचना से मानचित्रकार की नौकरी

बैकुंठपुर पॉलिटेक्निक प्राचार्य, मानचित्रकार व आरआई पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  18 मई।
मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के आदेश पर बैकुंठपुर पुलिस ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, मानचित्रकार और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
 मामला 2013 के मानचित्रकार की नियुक्ति को लेकर था, जिसमें न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत हुआ था, जिसके बाद न्यायालय ने पुलिस को मामला दर्ज करने को कहा था।
दर्ज एफआईआर में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैकुंठपुर के मानचित्रकार आशीष कुमार सिंह, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैकुंठपुर के प्राचार्य रामजी पांडे और नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कौशल यादव के खिलाफ सीजेएम न्यायालय के निर्देश पर धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी), 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

ये है मामला
पुलिस के अनुसार आशीष कुमार सिंह ने शासकीय पॉलिटेक्निक  कॉलेज बैकुंठपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मानचित्रकार के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है, जिसमें प्राचार्य रामजी पांडेय और राजस्व निरीक्षक कौशल यादव ने जानते हुए कि आशीष कुमार सिंह के दस्तावेज कूट रचित एवं फर्जी हैं तथा कौशल यादव ने 12 सितंबर 2013 को अधिकारिता विहिन अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया, जिससे आशीष कुमार सिंह ने रामजी पांडेय एवं कौशल यादव से सांठगांठ कर मानचित्रकार के पद के लिए गलत ढंग से नियुक्ति प्राप्त कर लिया है।

परिवादी मनीष कुमार दुबे ने प्राचार्य रामजी पांडेय द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैकुंठपुर द्वारा निकाले गए मानचित्रकार के पद के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन दिनांक 16/9/2013 के आधार पर समस्त दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र दिया था। उक्त भर्ती में परिवादी के अतिरिक्त आशीष कुमार सिंह ने भी मानचित्रगार के पद के लिए आवेदन पत्र दिया था। जिसमें परिवादी की योग्यता एवं प्रमाण पत्र की अनदेखी की जाकर आशीष कुमार सिंह को उक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की गई।  

परिवादी ने सूचना के अधिकार के तहत जब नियुक्ति प्रक्रिया तथा आशीष कुमार सिंह के सभी दस्तावेजों की मांग प्राचार्य रामजी पांडेय से की, तब प्राचार्य के द्वारा दी गई जानकारी से पता चला कि आशीष कुमार सिंह फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राचार्य एवं राजस्व निरीक्षक से सांठगांठ कर गलत तरीके से नियुक्ति प्राप्त किया है।

आशीष कुमार सिंह को फर्जी नियुक्ति प्रदान करने में प्राचार्य एवं राजस्व निरीक्षक ने सहयोग किया है। बिना दस्तावेजों की जांच व सत्यापन किए नियुक्ति प्रदान किया। जिसके बाद मनीष कुमार दुबे ने न्यायालय में परिवाद दायर किया औऱ अब जाकर सीजेएम न्यायालय ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news