राजनांदगांव

ट्रेनों की बहाली व ठहराव को लेकर सांसद से चर्चा
18-May-2022 3:17 PM
ट्रेनों की बहाली व ठहराव को लेकर सांसद से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अरसे से बंद एवं रद्द लोकल ट्रेनों की बहाली एवं राजनांदगांव में महत्वपूर्ण एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग के संबंध में गत् दिनों रेल कम्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र काथरानी एवं एसोसिएशन के सचिव निर्मल शुक्ला ने सांसद संतोष पांडे से संसदीय कार्यालय में विस्तृत चर्चा की तथा इस एक ज्ञापन भी सुपुर्द किया।

श्री काथरानी ने 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया एवं 08709/08710 डोंगरगढ-रायपुर-डोंगरगढ़ को बार-बार रद्द किए जाने से दैनिक एवं अन्य यात्रियों को होने वाली दिक्कतों का हवाला दिया। उन्हें बताया गया कि इस दरम्यान अन्य एक्सप्रेस एवं मालगाडिय़ा निर्बाध चलाई जा रही हैं। वहीं अरसे से बंद गोंदिया-रायपुर, डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर, गोंदिया-रायपुर, रायपुर-गोंदिया, बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ एवं रायपुर-इतवारी-रायपुर लोकल एवं पैसेंजर ट्रेनों की बहाली तथा महत्वपूर्ण साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवाएं यथा पुरी-गांधीधाम, रक्सौल-हैदराबाद, सूरत-मालदा टाऊन, पुरी-अजमेर तथा हजूर साहेब नांदेड़-संतरागाछी सहित अन्य एक्सप्रेस गोडिय़ों के ठहराव तथा कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस एवं छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के विस्तार की मांग करते रेल विभाग में उचित पहल से संबंधित अनुरोध पत्र एसोसिएशन द्वारा सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर अन्य रेल यात्री भी उपस्थित थे।

सांसद श्री पांडे ने तत्काल ही नागपुर मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर सिंह उप्पल से दूरभाष पर चर्चा करते अरसे से बंद एवं रद्द लोकल ट्रेनों की बहाली को लेकर कार्रवाई की बात की। श्री पांडे ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को यथाशीघ्र ट्रेनों की बहाली एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के संबंध में उचित पहल का भरोसा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news