राजनांदगांव

गौठान समिति अध्यक्षों व सचिवों को नोटिस
18-May-2022 3:22 PM
गौठान समिति अध्यक्षों व सचिवों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 मई।
सेवा सहकारी समिति हनईबन को गुणवत्ताहीन एवं कम मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराए जाने पर ग्राम हनईबन, जगमड़वा एवं ठंडार के गौठान समिति अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस जारी करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान को निर्देश दिए गए। नोटिस का जवाब एक दिवस के भीतर मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी केसीजी जिला के ओएसडी जगदीश सोनकर द्वारा सेवा सहकारी समिति हनईबन के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता एवं मात्रा में कमी होने की शिकायत उपस्थित कृषको द्वारा की गई थी। मौके पर सोसायटी में उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का निरीक्षण करने पर गुणवत्ता एवं मात्रा में कमी की शिकायत सही पाया गया है । सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम हनईबन, जगमड़वा एवं ठंढार के गौठान शामिल हैं।

उक्त तीनों गौठानों से सेवा सहकारी समिति हनईबन को गुणवत्ताहीन एवं कम मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराए जाने पर ग्राम हनईबन, जगमड़वा एवं ठंडार के गौठान समिति अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस जारी करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान को निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में तत्काल संबंधित गौठान समिति के हनईबन, जगमड़वा एवं ठंडार के अध्यक्ष/ सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिवस के भीतर जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जगदीश सोनकर द्वारा सेवा सहकारी समिति में खाद की उपलब्धता के संबंध में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक से जानकारी ली गई।

इस मौके पर एसडीएम सुनील शर्मा, सीएओ प्रकाशचंद्र तारम, तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा, नयाब तहसीलदार सतपुते, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेठी गंडई अध्यक्ष रमेश साहू, रिखीराम पटेल जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news