राजनांदगांव

सफाई व्यवस्था का मेयर ने किया निरीक्षण
18-May-2022 3:34 PM
सफाई व्यवस्था का मेयर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख मंगलवार सुबह शहर के आंतरिक वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सडक़ों व गलियों में पैदल भ्रमण कर सफाई के संबंध में नागरिकों से चर्चा की। साथ ही भ्रमण पश्चात स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई दरोगाओं की महापौर निवास कार्यालय में बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती देशमुख गणेश पवार, अमीन हुड्डा, एवं शरद पटेल के साथ शहर के मध्य के वार्डों ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक, गौशाला पारा, भारतमाता चौक, कामठी लाइन, सदर बाजार, उदयाचल रोड, गंज लाइन, भरकापारा में पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने  वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा से कहा कि प्रतिदिन वार्डों में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करे। सुबह पहले सडकों एवं मेन रोड में झाडू लगवाकर कचरा उठवाएं। साथ ही  डिवाईडर के दोनों ओर धूल व कचरा एकत्रित न होने दें, नालियों की प्रतिदिन सफाई कर कचरा उठवाएं। इसके अलावा बारिश के पूर्व सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वार्ड के नागरिकों से सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश राजेश मिश्रा को दिए।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सुथरा रखने, कचरा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदीयों को देने कहा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने निरीक्षण पश्चात महापौर निवास कार्यालय में स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई दरोगाओं की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार करने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी समय में अपने कार्य में उपस्थित नहीं होते,  निर्धारित समय तक सफाई नहीं करते तो सफाई दरोगा अपने प्रभारित वार्डों में सफाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बरसात के पूर्व बड़े नालों की सफाई कराने कहा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news