महासमुन्द

पंचायत इंजीनियर के घर चोरों का धावा, नगदी सहित जेवर पार
18-May-2022 3:39 PM
पंचायत इंजीनियर के घर चोरों का धावा, नगदी सहित जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 18 मई। 
सोमवार की रात नगर में सिन्हा ज्वेलर्स के अलावा स्थानीय नगर पंचायत पिथौरा के धनेंद्र साहू इंजीनियर आवास योजना के आवास पर भी धावा बोलकर 2 हजार रुपये नगद सहित जेवर पर हाथ साफ कर दिए।
नगर में लगातार हो रहा चोरी उठाईगिरी से नगरवासी दहसत में अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है। चोर उठाईगीर आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो रहे है। किसी भी मामले का सुराग तक पुलिस नहीं लगा पाई है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों के शीघ्र पकड़े जाने का दावा भी कर रहे है। कल सिन्हा ज्वेलर्स के साथ नगर पंचायत के इंजीनिजर धर्मेंद्र साहू के यहां भी चोरों ने धावा बोला है। श्री साहू के अनुसार वे रात में बाहर थे। इस दरमियान चोरों ने आसानी से उनके घर मे प्रवेश कर नगदी एवम जेवरात तलाशने पूरे घर को अस्त व्यस्त कर दिया था। श्री साहू के अनुसार घर में रखे 2000 रुपये नगद एवम 2 नग चांदी की रिंग चोर ले भागे। श्री साहू ने घटना की लिखित जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी थी, परन्तु इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात नगर के मुख्य मार्ग में बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वेलर्स में हुई चोरी ने पुलिस गस्त की पोल खोल दी है।

जल्द सफलता  मिलेगी- एसपी
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने स्वयम घटनास्थल का मुआयना किया। श्री शुक्ला ने मीडिया को बताया कि सिन्हा ज्वेलर्स में बड़ी घटना होते बची। फिर भी यह मामला चुनौतिपूर्ण है। इसके लिए साइबर सेल की टीम लगाई गई है। जल्द ही इस मामले में सफलता मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news