बलौदा बाजार

संजना बोली-कलेक्टर बनाना चाहती हूं, उपहार स्वरूप कलेक्टर अपनी कुर्सी दे दी
18-May-2022 3:51 PM
संजना बोली-कलेक्टर बनाना चाहती हूं, उपहार स्वरूप कलेक्टर अपनी कुर्सी दे दी

मेरिट में आए बच्चों का कलेक्टर ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई।
जिले के दो होनहार छात्रा संजना वर्मा एवं भावना साहू छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेंकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाये है। उन्हें कलेक्टर डोमन सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय में पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है।

इस मौके पर कक्षा 12वी में दसवां स्थान पर आये संजना वर्मा से कलेक्टर ने पूछा की आप आगे क्या बनना चाहती हो, जिस पर संजना ने जवाब देते हुए कलेक्टर बनने की इच्छा जताई जिस पर कलेक्टर ने कहा चलो आज आप को उपहार स्वरूप कलेक्टर की कुर्सी में बैठाता हूं। कलेक्टर डोमन सिंह ने उन्हें अपने कक्ष में ले जाकर अपने कुर्सी में बैठाकर उनका उत्साह वर्धन किया और कहा बेटी आगे पढक़र इसी जगह में बैठना और अपने माता-पिता, गुरूजनों, समाज एवं जिले का नाम रोशन करना।
गौरतलब है कि संजना वर्मा ग्राम हिरमी के ज्ञानोदय हायर सेंकेडरी स्कूल में अध्ययनरत् गणित संकाय छात्रा थी। उन्होंने कुल प्राप्तांक 500 में 471 अंक 94.20 प्रतिशत अर्जित कर पूरे राज्य में दसवां स्थान प्राप्त की है। इस तरह भावना साहू ने 10वीं कक्षा में पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त कर जिलें का नाम रोशन किया है। वह भविष्य में डॉक्टर बनने की सपने को संजोय हुए आगे की पढ़ाई जीव विज्ञान विषय का चयन कर पढऩा चाहती है। वह कसडोल नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत् थी। उन्होंने कुल 600 में 583 अंक प्राप्त कर 97.17 प्रतिशत प्राप्त कर आठवां स्थान पूरे राज्य में प्राप्त की है।

इस मौके पर छात्रों क अभिभावक, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news