बस्तर

सांसद दीपक बैज को सुकमा में नहीं मिली सुरक्षा
18-May-2022 4:41 PM
सांसद दीपक बैज को  सुकमा में नहीं मिली सुरक्षा

मुख्यमंत्री और डीजीपी को करेंगे शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई।
सुकमा प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने निकले सांसद दीपक बैज को सुरक्षा नहीं मिली, इससे नाराज बैज ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक से करने की बात कही।
ज्ञात हो कि बुधवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सुकमा में कार्यक्रम सुनिश्चित है, ऐसे में बस्तर सांसद दीपक बैज भी सुकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होनेसुकमा दौरे पर थे। लोहंडीगुड़ा-दंतेवाड़ा-सुकमा की ओर रवाना हुए, उन्होंने विधिवत रूप से एक दिन पहले ही सुकमा पुलिस अधीक्षक व संबंधित इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं प्रोटोकाल अधिकारी को सूचना दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी मंगलवार जब वे लोहंडीगुड़ा से दंतेवाड़ा पहुंचे, तब दंतेवाड़ा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सही रूप से उपलब्ध कराई गई थी,  लेकिन जैसे ही सुकमा जिले की सीमा में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, तब वहां न सडक़ों में आरओपी की सुविधा न थी, न ही उन्हें फॉलो पायलेटिंग दी गई।

जब चलती गाड़ी में सांसद श्री बैज के सुरक्षा अधिकारियों ने फोन में सुकमा के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की, तब जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन तक नही उठाया, ऐसे में एक अतिसंवेदनशील संसदीय क्षेत्र के सांसद जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। सुकमा पुलिस अधिकारियों की बड़ी चूक के वजह से उन्हें सुरक्षा प्रदान नही की गई।

जब इस संबंध में सुकमा पहुंचने के बाद सांसद दीपक बैज ने सुकमा एसपी से फोन पर चर्चा की, तब एसपी ने संबंधित अधिकारी से पता करके बताने की बात कही। जब उन्होंने दुबारा सांसद बैज से बात की तो तब उन्होंने सुरक्षा में चूक मानते हुए सांसद श्री बैज से क्षमा मांगी और वहां आरआई व एडिशनल एसपी भी पुराना सर्किट हाउस में आकर सांसद श्री बैज से व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा में चूक मानते हुए क्षमा मांगी।
सांसद श्री बैज ने कहा कि इस तरह की चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी, इसके लिए गंभीरता से इसकी जांच होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news