रायपुर

घी का मग टूटा तो कर्मचारी को किया बर्खास्त, नये पीएमजी ने बुलाई फाइल
18-May-2022 5:31 PM
घी का मग टूटा तो कर्मचारी को किया बर्खास्त, नये पीएमजी ने बुलाई फाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। डाक परिमंडल रायपुर में एक सामान्य सी घटना के बाद ग्रुप डी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया। करीब एक वर्ष से अधिक समय से बर्खास्त इस कर्मचारी को नये पीएमजी विधानचंद्र राय मानवता की बिना पर बहाल करने जा रहे हैं। यह घटना कुछ पुरानी अवश्य है लेकिन इसमें अफ्सरशाही की पूरी ठसक भरी पड़ी है। पूर्व में हुआ यू की रायपुर डाक परिमंडल के निदेशक के केयरटेकर के रूप में ग्रुप -डी कर्मी पुरउ निषाद खानयामें का काम करता था। हालांकि यह सेवा नियमों के विरूद्ध था। एक दिन खाना बनाते उसके हाथ से घी से भरा मग गिर गया। इससे पहले की साहब और मेम साहब की नजर के साथ डांट पड़े पुरउ घी को उठाने लगा। तभी मेम साहब वंहा पहुंची और उस पर बरस पड़ी। कहने लगी कांच के टुकड़े से भरा घी खिलाकर दिव्यांग साहब को मारना चाहते हो। उनका गुस्सा इतने में शांत नही हुआ और मामला पुलिस रिपोर्ट तक जा पहुचा। इस घटना का परिणम यह हुआ की निदेशक साहब ने विभागीय प्रकरण बनाकर पुरउ को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया। इसके खिलाफ पुरउ ने कोट मे याचिका दायर की हुई है। इस बीच हाल में सूत्रों ने बताया कि श्री राय पुरउ की बहाली कर सकते हैं। राय की छवि स्टाफ वेलफेयर अफसरों के रूप मे देखी जाती है। उन्होने अपने स्वागत कायक्रम में भी कह दिया कि कर्मचारी सीधे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। जबलपुर के सूत्रों ने भी बताया कि उन्होंने जबलपुर परिमंडल में भी कर्मचारी हित की योजनाएं और फैसले लागू किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news