सूरजपुर

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने भाजपा उपाध्यक्ष ने एसपी से की मुलाकात
18-May-2022 9:00 PM
बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने भाजपा उपाध्यक्ष ने एसपी से की मुलाकात

बिश्रामपुर,18 मई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध लोगों द्वारा फोकट पारा के नाम पर नई बस्ती की बसाहट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सबकी पहचान करवाने की मांग की है।

श्री सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक श्री साहू से मिलकर अवगत कराया कि बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एसईसीएल की डिपलेअरिंग एरिया में कुछ लोगों द्वारा फोकट पारा के नाम पर अवैध बस्ती की बसाहट की गई है, जिसमें अधिकतर लोगों की वेशभूषा व भाषाशैली बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों जैसी है। पिछले कई महीनों से क्षेत्र में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ पॉकिटमारी, मोबाइल-बाइक चोरी, घर व दुकानों में चोरी जैसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। इसकी वजह से शहर व आसपास के क्षेत्रों में भय का वातावरण बना हुआ है। कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में फोकट पारा सहित शहर के आसपास तमाम नए झोपड़ी नुमा घरों की लोगों की पहचान करना अति आवश्यक है, जिससे अपराधों की संख्या में कमी आए, व आम लोग निर्भीक होकर सुरक्षित जीवन यापन कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news