सरगुजा

आदित्येश्वर के प्रयास से नीट-जेईई की कोचिंग शुरू
18-May-2022 9:31 PM
आदित्येश्वर के प्रयास से नीट-जेईई की कोचिंग शुरू

छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर सुविधाओं एवं होने वाली परेशानी की जानकारी ली

अम्बिकापुर,18 मई। स्कूली शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की मांग पर नीट एवं जेईई की ऑफलाईन कोचिंग जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास एवं पहल पर शुरू हुई है। अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय के मल्टी परपज हाई स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी गई है, जबकि कमिश्नर ऑफिस के बगल में स्थित बालक छात्रावास एवं गल्र्स स्कूल के बगल में स्थित गल्र्स छात्रावास में छात्राओं को रखा गया है, जहां नि:शुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा उपलब्ध है।

18 मई को आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मल्टी परपज स्कूल पहुंच कर नीट एवं जेईई की कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं एवं होने वाली परेशानी की जानकारी ली।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि अनसॉल्वड पेपर एवं दिए जा रहे मॉडल पेपर इंग्लिश एवं हिंदी दोनों में रहेंगे तो ज्यादा सुविधा होगी। छात्र-छात्राओं ने भोजन एवं हॉस्टल व्यवस्था को अच्छा बताया, साथ ही विषय से जुड़ी कई समस्याओं पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी।

फिजिक्स, कैमेस्ट्री एवं मैथ से जुड़ी कई परेशानियों को छात्र-छात्राओं ने साझा किये, वहीं कोचिंग देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। आदित्येश्वर ने विषय की जटिलताओं को समझने हेतु ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कई विशेषज्ञों के चैनल सहित आईआईटी एवं अन्य विशेषज्ञों के उपलब्ध लैक्चर की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि आप लोगों ने रामपुर स्कूल के दौरे के समय ऑफलाईन कोचिंग की मांग की थी, जो अब आप लोगों को मिल रही है, मुझे खुशी है कि जिला पंचायत के सदस्यों ने भी इस पर अपनी सहमति दी और आज पूरे जिले से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं।

आप सभी पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, यही शुभकामना है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा, मल्टी परपज स्कूल के प्राचार्य जायसवाल, शिक्षक के.के.रॉय, शिक्षा विभाग के रमेश सिंह, रविशंकर पांडेय सहित शिक्षक-शिक्षाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news