दन्तेवाड़ा

ग्रामीण सचिवालय में समस्याओं का हो रहा निराकरण
18-May-2022 10:24 PM
ग्रामीण सचिवालय में समस्याओं का हो रहा निराकरण

दंतेवाड़ा, 18 मई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत 143 ग्राम पंचायतों में सप्ताह में निश्चित दिवसों में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीण सचिवालय में ग्रामीण जन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से निजात पा रहे हैं। अब तक हुए ग्रामीण सचिवालय के आयोजन में कुल 290 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 181 आवेदनों का स्थल पर ही त्वरित निराकरण किया गया।

विभिन्न प्रकार के आवेदन जैसे दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडऩे हेतु, पेंशन, विद्युत, आर.ई.एस, पीएचई विभाग से संबंधित समस्याएं ऐसे कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 83 आवेदनो का निराकरण किया गया।

 कुआकोंडा विकासखण्ड अंतर्गत हाई मास्क लाइट लगाने, सोलर स्ट्रीट लाइट, खराब हैंडपंप सुधार हेतु, टंकी निर्माण, नये हैण्डपम्प निर्माण, बिजली की समस्या, कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 12 आवेदनों का निराकरण किया गया। गीदम विकासखंड अंतर्गत पेंशन, नये राशन कार्ड के कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत जमीन का खाता विभाजन, जमीन का सीमांकन, राशनकार्ड नवीनीकरण, हैंडपंप लगाने, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली पोल लगाने सोलर पंप लगाने, सीसी सडक़ निर्माण की मांग, तार फेसिंग, ऋण पुस्तिका में नाम जोडऩे, राशनकार्ड में नाम जोडऩे, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति कराने, वृद्धावस्था पेंशन, केसीसी बनाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में आवेदन कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 9 आवेदनों का निराकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news