दन्तेवाड़ा

अफसर अपने कार्यों को करें दुरुस्त-कलेक्टर
18-May-2022 10:26 PM
अफसर अपने कार्यों को करें दुरुस्त-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 मई।
सभी विभाग अपने कार्यों को दुरुस्त करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के दौरान बुधवार को अफसरों को दिए।

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से करने निर्देशित किया। किसान सम्मान निधि योजना में तेजी लाने की निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र से संबंधित जानकारी ली। आदर्श ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया। दुकानों के आबंटन के सबंध में, सी मार्ट, इंडोर स्टेडियम इत्यादि की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने कार्यालयों को दुरुस्त करें। सभी तहसील मुख्यालयों में नेटवर्क दुरुस्त करें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और  एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news