राजनांदगांव

महीनेभर बाद भी नहीं सुलझी ऑपरेटर के मौत की गुत्थी
19-May-2022 2:39 PM
महीनेभर बाद भी नहीं सुलझी ऑपरेटर के मौत की गुत्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 मई।
महिला बाल विकास विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद में कार्यरत 25 वर्षीय युवक की मौत की गुत्थी महीनेभर बाद भी सुलझ नहीं पाई है।
युवक की लाश गुंडरदेही गांव के एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई थी। ऑपरेटर की हत्या कर उसका शव तालाब में फेंका गया या युवक ने स्वयं खुदकुशी की, यह अब तक पहेली बनी हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के जोरातराई गांव का निवासी तिलकराम सिन्हा महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय अंबागढ़ चौकी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बारह अप्रैल को तिलक अपने घर से ऑफिस जाने के नाम पर ड्यूटी के लिए निकला थाा। उसके बाद वह वापस गांव नहीं पहुंचा। 13 अप्रैल को तिलक के परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंबागढ़ चौकी थाने में दर्ज कराई थी। 14 अप्रैल की शाम युवक का शव जोरातराई गांव से दो किमी दूर पड़ोसी गांव गुंडरदेही के एक तालाब से बरामद किया गया था।

सीएम के नाम ज्ञापन सौैंपा
बुधवार को जोरातराई के ग्रामीणों व सिन्हा समाज के तहसील इकाई के पदाधिकारी राजस्व कार्यालय में तहसीलदार से भेंट की। ग्रामीणों ने सीएम भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार प्रीति लारोकर को ज्ञापन सौंपकर कम्प्यूटर ऑपरेटर तिलक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

सिन्हा समाज के प्रमुख लक्ष्मण सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने में रूचि नहीं ले रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news