राजनांदगांव

यदि मन में हो संकल्प तो मिलेगी सफलता- निष्ठा
19-May-2022 2:46 PM
यदि मन में हो संकल्प तो मिलेगी सफलता- निष्ठा

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय दिन संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डे तिवारी ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स देते बताया कि नियमित समाचार पत्र पढऩे की आदत डालें तथा समाचार पत्र के कटिंग कर करेंट अफेयर्स के नोट्स तैयार करें।

अपने हैंडराईटिंग सुधारने का सतत् प्रयास करते रहे, क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक उत्तर लिखना पड़ता है। प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई के लिए अपने मित्रों का एक छोटा सा ग्रुप बनाएं। जिसमें निरंतर नवीनतम जानकारियों तथा विषय की बारिकियों पर चर्चा करते रहे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले मॉडल टेस्ट देते रहे तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें। पुस्तकें पढऩे की आदत डाले तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाईलाईट करके रखे। उन्होंने अपने छात्र जीवन से अभी तक की उपलब्धियों पर छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया।

प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने महाविद्यालय की ओर से स्वागत भाषण देते छात्राओं को भूगोल का अध्ययन करने हेतु विश्व, भारत, छत्तीसगढ़ के नक्शे का अवलोकन करने कहा। विभिन्न विषयों की तैयारी करने हेतु अपने प्राध्यापकों से भी जटिल प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने निष्ठा पाण्डे तिवारी के बारे में बताते कहा कि मैडम ने शासकीय सेवा में रहते कई उल्लेखनीय कार्य करते पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। इनके दिए गए मार्गदर्शन पर आगे बढक़र आप भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. बसंत सोनबेर तथा आभार प्रदर्शन प्रो. आलोक जोशी ने किया एवं तकनीकी सहयोग   रेवतीरमन साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news