दुर्ग

मोर जमीन मोर मकान के आवेदन का तत्काल निराकरण
19-May-2022 2:57 PM
मोर जमीन मोर मकान के आवेदन का तत्काल निराकरण

हितग्राही के खाते में ऑनलाइन 57 हजार 187 भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 57 व 58 के उरला शासकीय प्राथमिक शाला में जन समस्या समाधान शिविर में आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड 57 व 58 के नागरिको की मूलभूत समस्या जैसे पानी, बिजली, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, नामान्तरण, आबादी पट्टा सहित अन्य समस्याओं हेतु लगाया गया। जिसमें नागरिको की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया।

गौरतलब है कि निगम क्षेत्र के सभी 60 वार्डो में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के लिए विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज जन समस्या समाधान शिविर का जायजा लेने विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव शिविर का जायजा लेने पहुंचे। उनके द्वारा वहां उपस्थित आवेदको से उनकी मांग एवं शिकायतों को सूना एवं अधिकारियों को आन स्पॉट उनकी समस्यों का निराकरण करने के निर्देश दिया गया।

जन समस्या समाधान के लिए लगे शिविर में कुल 95 आवेदन मांग एवं शिकायत के प्राप्त हुए जिनमें से 17 आवेदनों का शिविर में ही त्वरित निराकरण किया गया। पट्टे से सम्बंधित 30 आवेदनों को सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित किया गया एवं शेष बचे आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश आयुक्त ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

शिविर में प्राप्त हुए प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान के हितग्राही प्रतिमा जनबन्धु उरला द्वारा ने आवेदन किया। तत्काल निराकरण करते हुए हितग्राही के खाते में ऑन लाइन भुकतान 57 हज़ार 187 रुपए की राशि निगम लेखा शाखा विभाग द्वारा प्रदान किया गया। शिविर में एमआईसी प्रभारी भोला महोबिया, मीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, वार्ड क्रमांक 57 की पार्षद जमुना साहू,वार्ड क्रमांक के पार्षद बृजलाल पटेल, एल्डरमेन देव सिन्हा, विकास यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्तित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news