दुर्ग

हेमचंद यादव विवि के पीएचडी आरडीसी की बैठक 28 मई से
19-May-2022 3:13 PM
हेमचंद यादव विवि के पीएचडी आरडीसी की बैठक 28 मई से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी आरडीसी की बैठक 28 मई से 24 जून तक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 16 विषयों में आरडीसी करायी जानी है, उनमें माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, हिन्दी, शिक्षा, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गृह विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय शामिल है।

डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इन विषयों की आरडीसी समय सारिणी के अनुसार प्रतिदिन प्रात: 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित टैगोर हॉल में आयोजित होगी। प्रत्येक विषय की आरडीसी की बैठक में उस विषय के संकायाध्यक्ष तथा अध्ययनमंडल के अध्यक्ष एवं एक बाह्य विशेषज्ञ शामिल होंगे।

शोध निर्देशक भी अपने शोधार्थी की आरडीसी बैठक के दौरान उपस्थित रह सकते हैं, परन्तु शोध निर्देशकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। शोधार्थियों को आरडीसी बैठक में उपस्थित होने हेतु 28 मई तक अपना पीएचडी आवेदन पत्र जो कि शोध केन्द्र के डीआरसी सदस्यों तथा प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित हो तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार समस्त आवश्यक दस्तावेज एवं 3 प्रतियों में सिनाप्सिस तथा एक सीडी लेकर आना अनिवार्य होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news