गरियाबंद

वर्मी खाद की खरीदी की अनिवार्यता खत्म करें-टीकम
19-May-2022 3:18 PM
वर्मी खाद की खरीदी की अनिवार्यता खत्म करें-टीकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 मई। 
भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच टीकम चन्द साहू ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से मांग किया है जो आपने और आपकी सरकार ने किसानों के लिए सहकारी समिति को आदेश जारी किया है कि जो भी किसान अभी ऋण लेगा उसे दो बोरी युरिया के साथ तीन बोरी गोबर खाद (वर्मी कम्पोस्ट ) खरीदना अनिवार्य होगा और गोबर खाद नहीं लेने की स्थिति में नकद राशि नहीं दी जाएगी।

यह तुगलकी आदेश किसानों के लिये सरासर अन्याय है। जिस किसानों ने आपको अपने हितैषी मानकर आपको राज्य सौंपा है और जिनके दम पर आप  उत्सव पर उत्सव करके सत्ता का आनंद उठा रहे हैं, ये अन्याय पूर्ण आदेश सर्वथा अनुचित है, पूर्व में किसान स्वेच्छा से जरूरत के हिसाब से या तो सिर्फ  खाद या सिर्फ नकद या फिर नकद राशि एवं खाद दोनों लेते थे द्य अनेक कृषक तो अपने खेत रेग में दे देते हैं जिन्हें सिर्फ नकद राशि की आवश्यककता पड़ती है वे ये खाद को क्या करेंगे ? अक्ती के बाद किसान खरीफ फसील की तैयारी में लग गये हैं और वे सब सहकारी समिति के सम्पर्क में जा रहे हैं तब उन्हें स्पष्ट कहा जा रहा है  प्रति एकड़ तीन बोरी गोबर खाद अनिवार्यतरू लेना होगा अन्यथा नकद राशि नहीं दी जाएगी द्य अब बेचारे किसान जिस गोबर को दो रुपये में बेंचकर दस रूपये में खरीदेगा इस तरह प्रति एकड़ 180 रूपये गोबर के बदले फिर से वापस 900 रूपये में खरीदना इनके लिए मुनासिब नहीं हो रहा है।

टीकम चन्द साहू ने राज्य सरकार से मांग की है वे अपने इस आदेश को निरस्त करें एवं पुन: किसानो के हित पुर्व की भांति स्वेच्छा से उठा रहे ॠण ब्यवस्था को बहाली करने का आदेश प्रसारित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news