राजनांदगांव

कमला कॉलेज में प्रशिक्षण व निजात कार्यशाला आयोजित
19-May-2022 3:25 PM
कमला कॉलेज में प्रशिक्षण व निजात कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के सोशल इंटरप्रन्योरशिप, स्वच्छता एंड रूरल इंग्गेजमेंट सेल तथा कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से पीएससी, यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साप्तहिक प्रशिक्षण कार्यशाला 17 से 21 मई तक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में छात्राओं को नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे निजात कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीएसपी गौरव राय ने कहा कि एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा 26 जनवरी से लगातार नारकोटिक्स तथा अन्य नशे के खिलाफ लगातार निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में अभिव्यक्ति एप के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को पीएससी, यूपीएससी में चयनित होने के विभिन्न गुर सिखाए तथा तैयारी के लिए विभिन्न पुस्तकों, ऑनलाइन माध्यमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में डीएसपी नेहा वर्मा ने छात्राओं को  घरेलू हिंसा, लैंगिग अपराध, पौस्को एक्ट तथा लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होगा।
छात्राएं भी विभिन्न रोजगार पाने में सक्षम होगी। उन्होंने पुलिस विभाग के निजात कार्यक्रम की तारीफ  करते कहा कि हमारे कॉलेज की सभी छात्राएं जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती है, वहां नशामुक्ति के लिए हम सतत् अभियान चलाएंगे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्नातकोत्तर कक्षाओं की 120 छात्राओं ने पंजीयन कराया है।  डॉ. बसंत सोनबेर ने कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर सतत् प्रयास करें। नीलम धनसाय ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के हल करने के सरल तरीके बताए। बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू तथा  डोमेश्वरी साहू ने छात्राओं को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी तथा मोबाइल में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर उपयोग करना सिखाया।

कार्यक्रम में डॉ.एमएल साव, आबेदा बेगम, डॉ. सीमा अग्रवाल, प्रो. एमके मेश्राम, प्रो. केके द्विवेदी, प्रो.नंदिनी चंद्रवंशी सहित 120 छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आलोक जोशी तथा आभार प्रदर्शन डॉ.जीपी रात्रे ने किया। तकनीकि सहयोग रेवतीरमन साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news