राजनांदगांव

न्याय योजना के तहत पहली किस्त जाएगी किसानों के खाते में
19-May-2022 3:33 PM
न्याय योजना के तहत पहली किस्त जाएगी किसानों के खाते में

प्रभारी मंत्री भगत होंगे शामिल, नांदगांव में होगा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किस्त किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किसानों से जुड़े रहेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किस्त की राशि अंतरित की जाएगी। जिले के किसानों को उनकी फसल की उपज का उचित मूल्य देने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के लिए तथा फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news