राजनांदगांव

कलेक्टर ने छुरिया-घोरतालाव स्कूल का किया निरीक्षण
19-May-2022 3:35 PM
कलेक्टर ने छुरिया-घोरतालाव स्कूल का किया निरीक्षण

समिति को बेहतर संचालन के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।  कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया एवं ग्राम घोरतलाव के गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था की गई है। शासन की मंशा है कि शासकीय विद्यालय के बच्चे निजी विद्यालय की तरह उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों से जोडऩे सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शाला प्रबंधन समिति व प्राचार्य से कहा कि शाला का बेहतर संचालन करें। विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में आप सब की सार्थक भूमिका की जरूरत है। कलेक्टर ने विद्यालय संचालन के साथ ही आवश्यक व्यवस्था और साफ-सफाई रखने कहा। उन्होंने विद्यालय परिसर में एक आकर्षक मंच का निर्माण करने और बाउंड्रीवाल को ठीक करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को कम से कम एक पीरियड में अन्य गतिविधियों से रूबरू कराए। अतिरिक्त कालखंड में बच्चे को महापुरूषों के जीवन पर आधारित पुस्तक का अध्ययन कराएं। नियमित रूप से खेलकूद एवं योग कार्यक्रम का संचालन करें।

गौरतलब है कि छुरिया में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन को बेहद आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। यहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययन कक्ष उत्कृष्ट प्रयोगशाला स्थापित किया गया है। साथ ही पूरे स्कूल बिल्डिंग का आकर्षक रंग-रोगन किया गया है।
 स्कूल में उत्कृष्ट पुस्तकालय स्थापित किया गया है। विद्यालय में बच्चों के अध्ययन के लिए सभी कक्षाओं में मॉड्यूलर फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सामूहिक प्रयास से मिलती है सफलता
कलेक्टर सिन्हा ने राजनांदगांव जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम घोरतलाव पहुंचकर गौठान समूह की महिलाओं से रूबरू हुए। यहां उन्होंने महिला समूह को विविध गतिविधियों से जुडक़र आर्थिक उन्नयन के लिए छत्तीसगढ़ी में बात कर जरूरी सुझाव और सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता। सामूहिक प्रयास और सामूहिक सहभागिता से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने सभी महिलाओं को संगठित रहते आपसी सहभागिता और सद्भावनापूर्वक कार्य करते आर्थिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास जारी रखने कहा। कलेक्टर ने कहा कि परिश्रम से  कामयाबी की राह खुलती हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ छुरिया प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news