महासमुन्द

कंडीझर के किसान फुलसिंग को अभी तक नहीं मिला धान के 46 हजार 326
19-May-2022 3:49 PM
कंडीझर के किसान फुलसिंग को अभी तक नहीं मिला धान के 46 हजार 326

मात्र 4 हजार 339 ही खाते में जमा

रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी से भी फोन पर चर्चा के बाद मिला आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 मई।
ग्राम कंडीझर के किसान फुलसिंग ध्रुव कल अपनी परेशानी को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा से मिलने पहुंचे। डॉ. चोपड़ा इस वक्त झलप प्रवास में थे। लिहाजा फुलसिंह ने फ ोन कर अपनी परेशानी उन्हें बताई। किसान फुलसिंग ने बताया-मैंने सात जनवरी 2021 को बकमा खरीदी केन्द्र में धान बेचा था। जिसकी कुल राशि 46 हजार 326 रुपए होती है। प्रथम किश्त के रूप में मात्र 4 हजार 339 रुपये ही मेरे खाते में जमा हुआ। मंै लगातार कलेक्टर कार्यालय, सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक का चक्कर काट रहा हूं। तत्कालिन कलेक्टर डोमन सिंह को मैंने इस समस्या के निराकरण हेतु आवेदन सौंपा था। जिस पर उसी समय मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 4 हजार 339 रुपए प्राप्त हुये। उसके बाद बाकी बचा पैसा मुझे अब तक नहीं मिला। कब मिलेगा, यह कोई नहीं बता रहा। मैं आर्थिक रूप से अंत्यत कमजोर हूं। धान का पैसा नहीं मिलने से मंै बहुत परेशान हूं और आत्महत्या करने का मन बन चुका हूं।

किसान की इस समस्या को फ ोन पर गंभीरता से सुनने के बाद डॉ. चोपड़ा ने सांंसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, जगन्नाथ छुरा, डेविड तांडी, अशोक बेहरा को अपना प्रतिनिध के रूप में जिला सहकारी बैंक भेजा। इन्होंने सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक बीएल राणा से किसान फुलसिंग ध्रुव के समस्या के संबंध में बात की। जिस पर शाखा प्रबंधक ने बकमा सोसायटी के आपरेटर और एनआईसी में फोन कर किसान की समस्या पर चर्चा की।

इस दौरान जानकारी मिली की किसान का खाता सहकारी बैंक के बजाय पंजाब नेशनल बैंक में है और एनआईसी रायपुर के द्वारा खाते में राशि ट्रांसफर किया जाता है लेकिन कुछ गलतियों के कारण राशि अब तक किसान को नहीं मिल पाया है। अत: इस मामले के निराकरण के लिये रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी से भी फोन पर चर्चा हुई। तब जाकर मामले की जांच कर राशि खाते में डालने का आश्वासन बैंक से मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news