धमतरी

कैंसर के मरीजों को मिल रही कीमोथैरेपी, सालभर में 6 मरीज स्वस्थ
19-May-2022 4:03 PM
कैंसर के मरीजों को मिल रही कीमोथैरेपी, सालभर में 6 मरीज स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 19 मई।
जिला अस्पताल धमतरी में अब कैंसर के मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिल रही है। कीमो की सुविधा शुरू होने के बाद 6 मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो गए, जबकि 61 को कीमोकेशन मिल चुका है। कीमो सुविधा मिलने से मरीजों को रायपुर सहित अन्य जिले व राज्यों के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे है।

सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह और अद्यात रोग की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल में बीते साल 8 मार्च 2021 से कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत की गई थी। कैंसर के मरीजों को निशुल्क कीमोथेरेपी सुविधा के साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी जा रहीं हैं। अब तक कैंसर के 16 मरीज कीमोथेरेपी के लाभ से लाभान्वित हो चुके हैं। इलाज के बाद इनमें से 6 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 61 कीमो सेशन दिया गया है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंसर पीडि़त मरीजों को उच्च स्तरीय नि:शुल्क जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम अथवा डायग्नोस्टिक लैब के बीच एमओयू किया गया है। इसमें मुख्य रूप से सिटी स्कैन, पंच बायोप्सीए एमआरआई और यूएसजी है।

अब इलाज कराने नहीं जाते रायपुर
जिला अस्पताल में कीमो की सुविधा नहीं थी। ऐसे में कैंसर पीडि़त कीमोथैरेपी कराने रायपुर सहित दूसरे जिले बार-बार चक्कर लगाते थे। जिला स्तर पर इलाज की सुविधा नहीं होने से इस बीमारी से पीडि़त गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के मरीजों को दिक्कतें होती थी। मरीजों को इलाज कराने बार-बार रायपुर जाना पड़ा था, लेकिन कीमो की सुविधा शुरू होने से ज्यादातर लोग अस्पताल में ही इलाज करा रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news