बिलासपुर

कुछ खदानों से सैकड़ों लोग मिलकर कर रहे हैं खुलेआम कोयला चोरी
19-May-2022 4:32 PM
कुछ खदानों से सैकड़ों लोग मिलकर कर रहे हैं खुलेआम कोयला चोरी

बिलासपुर की एंटी क्राइम यूनिट करेगी जांच, आईजी ने दिया आदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 19 मई।
कुछ कोयला खदानों से भारी पैमाने पर की जा रही कोयले की चोरी के वीडियो वायरल होने के बाद आईजी ने पूरे मामले की जांच का आदेश आज जारी किया है।

मालूम हो कि पिछले दो-तीन दिनों से कुछ कोयला खदानों में हो रही चोरी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दिखाई दे रहा है कि जेसीबी, ट्रक और ट्रैक्टर लगाकर कोयले की चोरी की जा रही है और इसमें सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं। एक वीडियो ऐसा भी दिखाई दे रहा है जिसमें कोयला चोरी कर रहे मजदूर वीडियो बनाने वाले एक युवक और युवती को दौड़ा रहे हैं। कोयले को सिर पर ढोकर बाहर निकाला जा रहा है और उसे अलग-अलग लॉट में जमाया जा रहा है, जिसे जेसीबी के जरिए ट्रक व ट्रैक्टरों में भरा जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने बिलासपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को जांच का आदेश दिया है। जांच के बिंदु भी तय किए गए हैं, इनमें है- वायरल वीडियो किस खदान एवं किस जिले का है? लोगों को इतनी बड़ी संख्या में खदान में प्रवेश करने से वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रहा है? एसईसीएल खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं जिला पुलिस के बीच कैसा तालमेल है? पूर्व में कोयला चोरी की रिपोर्ट एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा कब तक थानों में दी गई एवं इस पर पुलिस ने क्या-क्या कार्रवाई की है? यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई? चोरी का कोयला खरीदने वाले सरगना कौन-कौन हैं? वे चोरी का कोयला किन को बेच रहे हैं? इस कोयला चोरी के प्रकरण में क्या किसी अधिकारी-कर्मचारी की सहभागिता भी है?

आईजी ने जांचकर्ता अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और इस जांच में सहयोग के लिए आवश्यकता अनुसार जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग लेने कहा है। हालांकि इस रिपोर्ट को कब तक सौंपना है, इस बारे में इस आदेश में कुछ कहा नहीं गया है।

सूत्रों के मुताबिक कोयला चोरी की घटनाएं तीन चार महीने से बढ़ी है। कुछ खदानों से प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। कुछ और खदानों से भी हर रोज 100 के आस-पास ट्रकों में कोयले की निकासी हो रही है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल का कुल उत्पादन 4 से 500 टन प्रतिदिन है, जबकि यहां से 200 टन चोरी से निकाला जा रहा है। बिलासपुर पुलिस ने अवैध कोयला लेकर आ रहे तीन ट्रकों को कल जप्त किया था। बताया जा रहा है कि कुछ कोल वाशरी और फैक्ट्री मालिकों के पास से ट्रांजिट परमिट लेकर यह कोयला पश्चिम बंगाल और कुछ दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा है।

भाजपा नेता पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने आज ट्वीट कर वीडियो को अपनी वाल पर शेयर किया और लिखा है कि कोरबा में संगठित माफिया राज का खुला खेल चल रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news