धमतरी

भाजपा नेता नौटंकी करना बंद करें, आंदोलन पूरी तरह विफल रहा- डॉ. लक्ष्मी
19-May-2022 4:36 PM
भाजपा नेता नौटंकी करना बंद करें, आंदोलन पूरी तरह विफल रहा- डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 मई।
भाजपा के जेल भरो आंदोलन को नौटंकी करार देते हुए सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह विफल रहा।
विधायक डॉ.लक्ष्मी  ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि 15 साल तक रमन सिंह की सरकार ने जिस नियम के तहत धरना आंदोलन की अनुमति दी जाती थी, वही नियम वर्तमान की भूपेश सरकार में भी लागू है। उन्होंने कहा की आखिर धरना प्रदर्शन या आंदोलन की जानकारी एक निश्चित प्रोफार्मा में शासन को देने में क्या आपत्ति है। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह यह बताएं कि 15 साल की भाजपा सरकार में यह नियम नहीं था क्या?

विधायक ने कहा कि देश के भाजपा शासित राज्यों में धरना प्रदर्शन के लिए कौन सा नियम लागू है, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में धरना प्रदर्शन को लेकर कड़े कानून बनाये गये हैं, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने तो अपने विरोधियों को कुचलने के लिए बुल्डोजर लेकर घूम रहे हैं।

भाजपा के जेल भरो आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है।  जनता को बरगला कर झूठ बोलकर आंदोलन कर रहे हैं 15 साल तक राज किए इनकी मनमानी एवं भ्रष्टाचार को देखकर जनता ने जवाब दिया और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं।

3 साल में कांग्रेस ने जनता के हित में कार्य किए किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान योजना, महिलाओं का कर्जा माफ, चिटफंड कंपनी का पैसा वापस दिलाना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news