सूरजपुर

नया ट्रांसफार्मर औचित्यहीन जगह पर लगाने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
19-May-2022 4:40 PM
नया ट्रांसफार्मर औचित्यहीन जगह पर लगाने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी

20 दिन पहले हुआ था चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  19 मई।
नवीन ट्रांसफार्मर औचित्यहीन जगह पर लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।  विद्युत विभाग की मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीण काफी नाराज हैं। भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक बार फिर ग्रामीणों के साथ भाजयुमो सडक़ पर उतरेगा।

ज्ञात हो कि विकासखंड अंतर्गत ग्राम राई मोहल्ला असनापारा के ग्रामीणों के साथ भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व किसान मोर्चा महामंत्री पारस पैकरा, अजजा मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा की अगुवाई में बीते 20 दिनों पूर्व मोहल्ला में एक नवीन ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर दतिमा-लटोरी मार्ग पर चक्काजाम किये थे।

चक्काजाम के दौरान पहुंचे विभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा मोहल्ले में नए ट्रांसफार्मर लगाने लिखित में आश्वासन दिये थे, लेकिन अब जब नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की बारी आई तो औचित्यहीन जगह पर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। जबकि आंदोलन के दौरान मोहल्ले में लगाने की बात कही गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जहां नवीन ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, वह असनापारा मोहल्ले से लगभग एक किमी से अधिक दूरी पर है। जहां ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, वहां किसी तरह का वोल्टेज की समस्या ही नहीं है।

ऐसे में वहां ट्रांसफार्मर लगा तो ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रहेगी और आए दिन वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान रहेंगे।

फिर होगा आंदोलन
भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा है कि विद्युत विभाग समस्या का समाधान ही नहीं करना चाहती है, यही कारण है कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक बार फिर ग्रामीणों के साथ भाजयुमो सडक़ पर उतरेगा। क्योंकि आंदोलन के दौरान और असनापारा मोहल्ला में ट्रांसफार्मर लगने की बात कही गई थी, लेकिन ट्रांसफॉर्मर कहे गए जगह पर नहीं लगाई जा रही है। यदि समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सूचना हमने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी को दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news