कोरिया

48 दिनों से जारी है मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल
19-May-2022 4:58 PM
48 दिनों से जारी है मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल

शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 मई।
अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए मनरेगा कर्मचारियों ही हड़ताल को 48  दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मान लेती हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।

नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी पिछले 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर गए कर्मचारी तहसील कार्यालय के समीप टेंट लगाकर धरना पर बैठे हुए हैं। हड़ताल अवधि में अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यानाकर्षित कराने कर्मचारी तरह-तरह के आंदोलन भी कर रहे हैं। मनरेगा कर्मियों ने कहा कि सरकार शीघ्र अपने चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण करे तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करे।

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की बेरूखी से पिछले डेढ़ माह से भी अधिक समय से जारी आंदोलन से उनका विश्वास डिगा नहीं है, बल्कि दिन-प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ वे अपनी मांगों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कर्मचारियों ने शीघ्र मांगें पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की धार और तेज करनी की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news