सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर 23 को
19-May-2022 9:43 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर 23 को

अम्बिकापुर,19 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने कहा है कि राज्य शासन की मंशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निजी चिकित्सालय नारायणा एम.एम.आई. रायपुर द्वारा 23 मई को राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रात: 9 से शाम 4 बजे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर का लाभ उठाने के लिए आने वाले बच्चों से इकोकार्डियोग्राफी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस शिविर में शिशु रोग, हड्डी रोग, भेषज रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट की सेवा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए आने वाले अभिभावकों व बच्चों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आंगनबाड़ी या स्कूल की अंकसूची लेकर आना अनिवार्य है।  इस स्वास्थ्य शिविर में बतौली के डॉ अमित उपाध्याय, उदयपुर के डॉ. लाल, धौरपुर की डॉ. अनिता तिर्की, अम्बिकापुर के डॉ श्रीकांत, मैनपाट के डॉ. विसंभर, लखनपुर के डॉ जायसवाल, सीतापुर की डॉ रश्मि व भफौली के डॉ ऋषि मिश्रा की सेवाएं प्राप्त होंगी। डॉ सिसोदिया ने शिविर में बच्चों को लाने ले जाने के लिए चिरायु वाहन का उपयोग करने की सलाह दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news