कोण्डागांव

मलेरिया जागरूकता रथ को सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी
19-May-2022 10:46 PM
मलेरिया जागरूकता रथ को सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी

छठवें चरण का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मई।
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के छठवें चरण का 18 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने शुभारंभ किया। इस उपलक्ष्य में जिला अस्पताल कोण्डागांव से गांव-गांव तक पहुंच मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के लिए मलेरिया रथ को डॉ. कुंवर व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अमृत रोहलेडर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव, मलेरिया सलाहकार इमरान खान, जिला डाटा प्रबंधक राहुल लिल्हारे व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

जानकारी अनुसार, राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका छठवां चरण 17 मई से 16 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान के साथ ही सघन, टीबी, मोतियाबिंद और स्केबिज का जांच व उपचार भी किया जाएगा।

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला व विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी में बनाया गया है। मलेरिया मुक्त अभियान के लिए सुक्ष्म कार्ययोजना विकासखण्ड स्तर पर तैयार की गई है।

इस अभियान के लिए मच्छररोधी कीटनाशक दवा घोल का छिडक़ाव, सर्वे दल निर्माण व सर्वेक्षण, मलेरियारोधी दवा और सामग्री आरडी कीट आदि सभी आवश्यक उपकरण विकासखण्ड स्तर पर उपलब्ध कराये गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news