रायगढ़

ओएसडी राहुल डी वेंकट से अधिवक्ता संघ ने की चर्चा
20-May-2022 2:45 PM
ओएसडी राहुल डी वेंकट से अधिवक्ता संघ ने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 मई। 
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवसृजित सारंगढ़ जिला के गठन के लिए शासन द्वारा नियुक्त आईएएस राहुल डी वेंकट से अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ता गण उनसे मिले  और बार रुम में आमंत्रित कियें। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी  ने सर्वप्रथम बार रुम में ओएसडी  के आगमन पर उन्हें अधिवक्ता संघ सारंगढ़ की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कियें। अधिवक्ता कक्ष में उपस्थित अधिवक्ताओं का ओएसडी से परिचय कराया गया।

विदित हो सारंगढ़ जिला निर्माण हेतु चिन्हाकित किए जा रहे भवनों एवं जमीनों के संबंध में सार्थक चर्चा कर, उन्हें सारंगढ नगर एवं सारंगढ़ ग्रामीण में स्थित शासकीय भूमि एवं शासकीय भवनों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उनसे यह भी निवेदन किया गया कि-नवीन सारंगढ़ जिले में खोले जा रहे हैं।

जिला कार्यालयों को शहर के अंदर ही नजदीक में खोला जाए ।ऐसे स्थानों पर खोला जाए जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो छग शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा लोगों के समस्याओं को सुलझाने के लिए नयें जिला का गठन करने का आदेश दिया गया है। उक्त आदेश के अनुरूप लोगों को सुलभ एवं सरल सुविधा मिल सके। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह निवेदन किया कि भविष्य में जिला कार्यालय का निर्माण वर्तमान सिविल कोर्ट के आस पास ही कराया जाए जिससे कि  पक्षकार सहित वकीलों  को दोनों न्यायालय में पैरवी करने में सुविधा हो सके।

ज्ञातव्य है कि अधिवक्ता गणों के बातों को विस्तार से सुनने के पश्चात ओएसडी ने अधिवक्ता गणों को आश्वस्त किया कि नवीन भवन कार्यालय एवं जमीन का चयन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। सभी संबंधित लोगों से आपसी चर्चा कर खुले ढंग से किया जाएगा। कोई भी कार्य बंद कमरे में संपादित नहीं होगा। लोगों के जानकारी अनुरूप नवीन भवनों को चिन्हित किया जा रहा है, इस हेतु सुझाव देने के लिए अधिवक्ता संघ को आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर अधिवक्ता गण उनसे मिल सकते है और शासन द्वारा चलाए जा रहे।

विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत करा सकते है। हम सब मिलकर के सारंगढ़ को एक साफ सुथरा व्यवस्थित जिला के रूप में मूर्त रूप देंगे। जिससे आगामी समय में छत्तीसगढ़ में एक सुव्यवस्थित जिला के रूप में सारंगढ़ का नाम हो लोगों को शासन के मंशा के अनुरूप सुविधाओं का लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news