महासमुन्द

मकान में लगी आग, देर रात फटा सिलेंडर
20-May-2022 2:47 PM
मकान में लगी आग, देर रात फटा सिलेंडर

मकान मालिक शादी समारोह में गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
महासमुंद शहर के बीच गंजपारा स्थित एक मकान में बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात आग लग गई। इससे घर के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। इसी दौरान घर में रखा एक गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फ ट गया। आधी रात मोहल्ले में सिलेंडर के धमाके से सभी लोग सहम गए। हालांकि सिलेंडर फटने से आसपास के मकान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस घर में आग लगी, उस घर का छप्पर उड़ गया। खास बात यह है कि जिस वक्त घर में आग लगी उस समय वहां कोई नहीं था। रात में फ ायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस आगजनी से करीब चार-पांच लाख रुपए के नुकसान होने का अंदाज है। यह आग कैसे लगी, इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजपारा निवासी बंशीलाल साहू अपने घर में अकेले रहता है। उसके दो बेटे ओडिशा में रहते हैं। बुधवार को वह विवाह कार्यक्रम में शामिल होने भलेसर रोड स्थित स्कूल में गया था। वहां से जब साढ़े 12 बजे लौटा तो देखा कि घर में आग लगी हैं, और मोहल्ले के कुछ लोग आग बुझा रहे हैं। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पीडि़त ने पुलिस को बताया है कि आग लगने के कारण पेटी में रखे कागजात, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 70 हजार रुपए सहित कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए। घटना की रात जब सिलेंडर फ टने के धमाके की आवाज आई तो मोहल्ले के लोग डर गए थे। घर में एक और सिलेंडर था, वो भी फट न जाए ये भी डर बना हुआ था। चारों ओर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है। यदि दूसरा सिलेंडर भी फटता तो आसपास के घरों को नुकसान पहुंचता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news