बेमेतरा

अब जपं अध्यक्ष चुनाव के बाद होगी नीलामी
20-May-2022 2:47 PM
अब जपं अध्यक्ष चुनाव के बाद होगी नीलामी

जनपद व्यवसायिक परिसर के दुकानों की नीलामी स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मई। 
जनपद पंचायत बेमेतरा के प्रस्तावित व्यवसायिक परिसर के दुकानों की नीलामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब हो कि जनपद पंचायत की ओर से दुकानों की नीलामी के लिए 20 मई को निर्माण स्थल पर खुली बोली बुलाई गई थी। दुकानों की नीलामी के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को नहीं पूरा करने और अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष का निर्वाचन हुए बिना दुकानों की नीलामी पर जनपद सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और नीलामी को स्थगित करने के आदेश जारी हुए हैं।  

जनपद सदस्यों ने बुलाई थी आपात बैठक
इसलिए जनपद सदस्यों ने बिना आरक्षण और अध्यक्ष के नीलामी बुलाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके लिए गुरुवार को आपात बैठक बुलाई गई थी। जहां चर्चा बाद कलेक्टर और सीईओ को ज्ञापन सौंपा जाना था लेकिन ज्ञापन सौंपे जाने के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से नीलामी के स्थगन के आदेश जारी कर दिए गए।

नीलामी के लिए नई तिथि का निर्धारण नहीं
नीलामी के लिए नई तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष निर्वाचन के बाद नई तिथि का निर्धारण किया जाएगा। जनपद पंचायत की ओर से बुलाई गई नीलामी में 29 लाख से लेकर 42 लाख रुपए तक दुकानों की न्यूनतम बोली रखी गई है। जनपद पंचायत बेमेतरा के स्वामित्व के बेमेतरा शहर के मध्य मुख्य मार्ग पर पोस्ट ऑफिस कार्यालय के बाजू में स्थित पुराना जनपद कार्यालय भवन के भूमि पर व्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण प्रस्तावित है। दुकानों, हाल एवं गोदामों को 33 वर्ष के लिए लीज पर दिया जाएगा। अलग से कोई मासिक किराया नहीं लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news