राजनांदगांव

राहगीरों से मारपीट-लूट, 5 पकड़ाए
20-May-2022 3:11 PM
राहगीरों से मारपीट-लूट, 5 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
खैरागढ़ पुलिस को राहगीरों को रात्रि में रोककर मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता मिली है। थाना खैरागढ़-छुईखदान क्षेत्रो में घटित वारदात में लूटे गए मोबाईल फोन एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल को आरोपियों से बरामद कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार  थाना खैरागढ़ छुईखदान क्षेत्र में पिछले एक माह से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में सुने जगहों में राहगीरो को रोककर मारपीट कर मोबाईल एवं रूपये लूटने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। 3 मई को रात्रि लगभग 8.30 बजे ग्राम खैरबना-मण्डला के बीच आम रास्ते में अज्ञात 4 आरोपियों द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मारपिट किये हैं कि प्रार्थी पूरन लाल वर्मा निवासी मण्डला के रिपोर्ट पर  थाना खैरागढ़ में अपराध दर्ज किया गया।

इसी प्रकार 29 अप्रैल दिलीपपुर रोड में दिलेश्वर वर्मा पिता वासूदेव वर्मा निवासी दिलीपपुर थाना खैरागढ़ से मोबाईल बात करने के लिए मोबाईल फोन मांगकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन लेकर भाग जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध दर्ज किया गया।
गाड़ाडीह तालाब के पास प्रार्थी दीपेश वर्मा निवासी मण्डला एवं उसके ससूर को रात्रि में 10.15 बजे बाईक रोककर 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर नगदी रकम 750 रुपए लूटने की घटना पर थाना में अपराध दर्ज किया गया।

इसी प्रकार थाना छुईखदान के ग्राम डोकराभाठा में पिरचाटोला डोकराभाठा के बीच में पुलिया के पास रात्रि करीब 8.30 बजे बाइक चालक रामकुमार साहू निवासी डोकराभाठा का रास्ता रोककर 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने की प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध दर्ज किया गया। रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थानू राम साहू निवासी खैरबना का रास्ता रोककर मारपीट कर 5000 रुपए रकम लूटने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना छुईखदान में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस तरह आरोपी पकड़े गए
टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी साक्ष्य तथा तैनात मुखबीर की मद्द से अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से सघन पतासाजी किया गया। इसी दरम्यान सूत्रों से पता चलने पर की घासीराम टण्डन निवासी खम्हरिया थाना खैरागढ़ का कम किमत पर मोबाईल फोन बेच रहा है कि शंका के अधार पर संयुक्त टीम द्वारा घासी राम टण्डन को हिरासत में लिया गया। साथ ही संग्रहीत सीसीटीवी फुटेज व सायबर सेल राजनांदगांव की मदद से प्राप्त तकनीकि साक्ष्यों का बारिकी से अवलोकन व विश्लेषण करने पर आरोपी  घासीदास टण्डन, अमित कोसरे,  मोन्टू कोसर तीनों निवासी ग्राम खम्हरिया  एवं अनिल कोसरे, अन्नु उर्फ अनवर टण्डन  दोनो निवासी डुमरडीह को उक्त संपूर्ण घटनाओं से संबंधित होना पाया गया, जिन्हें हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सिलसिले वार तरीके से मौज मस्ती एवं अपनी जरूरते सुलभ तरीके से पूरी करने केलिए उक्त संपूर्ण घटनाओं को घटित करना स्वीकार किये है।

आरोपियों से लूटे गये रकम 2 नग मोबाईल फोन तथा वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त दो नग प्रयुक्त 02 बाइक क्र0 सीजी 08 एए 0790 एवं सीजी 04 केओ 8317 आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जब्त किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news