महासमुन्द

मुख्यमंत्री 21 को करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण
20-May-2022 3:18 PM
मुख्यमंत्री 21 को करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन में होगा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
प्रदेेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021.22 के लिए प्रथम किस्त की राशि का अंतरण करेंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदरदास के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन, बागबाहरा रोड महासमुंद में प्रात: 10 बजे से राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किस्त की राशि का अंतरण करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव,वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसना देवेन्द्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, छत्तीसगढ़ बीज अनुसंधान उपसिमिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर एवं डा. रश्मि चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि और हितग्राही सीधे वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने तकल शनिवार 21 मई को जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन, बागबाहरा रोड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news