राजनांदगांव

प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई
20-May-2022 3:40 PM
प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई

19 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, दो को भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले 19 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दो को जेल भेजा गया। प्रेशर हार्न का उपयोग करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 19 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मोटर सायकल पर प्रेसर हॉर्न का उपयोग कर लोगों को परेशान कर रहा था, जिससे आम जनता को हार्न सुनकर खबराहट से नुकसान होने की सम्भावना बना रहता है। अनावेदक मोटर सायकल चालक केवल पटेल पिता बहल पटेल निवासी बोधीटोला के विरूद्ध प्रेसर हॉर्न के उपयोग करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान काटा गया। इसी क्रम में थाना डोंगरगांव को शिकायत प्राप्त हुआ था कि हेमराय साहू, दीपक विश्वकर्मा द्वारा आवेदकगण को पड़ोस में रहता है और अनावेदकगण रास्ता में आते जाते हमेशा लड़ाई झगड़ा करता है कि आवेदन जांच पर अन अनावेदकगण एंव आवेदकगण को थाना तलब कर बुलाया गया था। जो थाना परिसर में ही लड़ाई झगड़ा करने लगा समझाने का प्रयास किया नहीं माना। अपराध की अंदेशा पर दीपक विश्वकर्मा, हेमराय साहू दोनों निवासी निवासी मटिया वार्ड नं0 14 डोंगरगांव थाना डोंगरगांव के विरूद्ध धारा 151 कार्रवाई किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news