राजनांदगांव

भाजपा संगठन प्रभारी ने विस्तारकों-बूथ अध्यक्षों को दिया संगठन का मंत्र
20-May-2022 3:41 PM
भाजपा संगठन प्रभारी ने विस्तारकों-बूथ अध्यक्षों को दिया संगठन का मंत्र

कुमर्दा, डोंगरगांव शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में प्रदेश भाजपा ने संगठन विस्तारक योजना का आगाज 5 से 20 मई तक किया है। जिसके तहत गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ता एवं संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव डोंगरगांव, कुमरदा एवं राजनंदगांव ग्रामीण के शक्ति केंद्रों में पर पहुंचे और विस्तारकों, बूथ अध्यक्षों को संगठन के मूल मंत्र से अवगत कराया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ मंत्र देते हुए विस्तार से बातों को समझाया।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुमर्दा के आतरगांव शक्ति केंद्र में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि घर घर घर जाकर समीक्षा पत्र भरना हैए और समीक्षा पत्र भरने के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारे आधार स्तंभ होते हैं, इसलिए उन्हें अपने बूथ में समाज को, युवाओं को, महिलाओं को एवं विभिन्न संगठन समितियों को समाज प्रमुखों को जोड़ कर चलना चाहिएए और समय-समय पर उनसे देश व प्रदेश की परिस्थिति पर चर्चा करते रहना चाहिए।  

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चौपाल पर बैठकर गांव वालों से विगत 15 वर्ष में डॉ रमन सिंह के कार्यकाल की चर्चा करें और केंद्र में बैठी मोदी सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताएं तथा देश की गंभीर परिस्थितियों को अवगत कराएं की कैसे आज मोदी जी ने देश का वैभव विश्व पटल पर किस तरह फैलाया है । उन्होंने कहा कि गांव का मतदाता समझदार हैए वह प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़ा है इसलिए बहुत जल्दी वह कार्यकर्ताओं की बात समझता है।

श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की घोषणाओं को भी जनता को याद दिलाएं और शराबबंदी की ओर विशेष तौर पर महिलाओं को बताएंए साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात सुनना और कार्यकर्ताओं को उसे सभी तक प्रसारित आवश्यक रूप से करना चाहिए । समय-समय पर बूथ कमेटी की बैठक बुलाना चाहिए एवं गांव के ज्वलंत मुद्दों को उठाकर हल निकालने पर चर्चा करनी चाहिए ।
श्रीवास्तव ने कहा कि हितग्राहियों का सम्मेलन भी होना चाहिए। इसी तरह अर्जुनी शक्ति केंद्र में भी संजय श्रीवास्तव ने बैठक ली और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

तीनों शक्ति केंद्रों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा, मंत्री राजेश सिंगी, रामकुमार गुप्ता, संतोष यादव, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, दिनेश साहू, राजेश जैन, भानु सोनी, किशोर यादवए दिनेश साहू, प्रवेश ठाकुर, हेमलता सोनकर, हेमकल्याणी साहू, मनीष साहू, हरिशंकर साहू, घनश्याम यादव, हृदय लाल साहू आदि उपस्थित थे ।

साथ ही बूथ अध्यक्ष के रूप में दुर्गेश सिन्हा, हेमनाथ सोनकर, चिंतामणि साहू, चामेश्वर साहू, कोमल लाल साहू, अरयालाल साहू, आदि उपस्थित थे। इसी तरह से कुमर्दा मंडल मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेंद्र साहू, ढालसिंह साहू, गोलू सूर्यवंशी, आतरगांव विस्तारक डोमेश साहू, हेमंत कौशल,भरतलाल, भरत मंडलोई, ओमप्रकाश साहू, बीआर यादव, हरीश निषाद, चेनराम साहू, उपस्थित थे, साथ ही आतर गांव शक्ति केंद्र में बूथ अध्यक्ष के रूप में आदली साहू, अशोक कुमार, पूर्णलाल साहू, टोमेश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news