कोरिया

आंबा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से ठगी करने वाला पकड़ाया
20-May-2022 3:42 PM
आंबा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से ठगी करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 मई।
स्थानीय पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार बताता था।

थानांतर्गत ग्राम पंचायत शंकरगढ़ निवासी प्रार्थिया संतोषी राजवाड़े ने थाना आकर इस आशय का एक लिखित शिकायत पेश किया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर शंकरगढ़ में पदस्थ है। आरोपी अभिनव पी. द्विवेदी आंगनबाड़ी केंद्र्र में वर्ष 2020 फरवरी माह में आया तथा आगंनबाड़ी केंद्र के सहायिका एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे कहा कि आप लोगों को शासकीय, नियमित कराना है और वेतन भत्ता बढ़वाना है एवं जो भी सुविधा होगा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलवाउंगा। यह कहकर लगभग 1 लाख रूपये की आरोपी द्वारा उनके साथ ठगी की गई है।

रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में लोको कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 निवासी आरोपी 35 वर्षीय अभिनव पी. द्विवेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर उसकी तलाश शुरू की गई। गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी मनेंद्रगढ़ में ही घूम रहा है।

सूचना पर तत्काल टीम बनाकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आरआर भगत, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, आरक्षक शंभूनाथ यादव, प्रदीप लकड़ा एवं सैनिक विमल लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news